बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू , नंदीग्राम में शुभेंदू अधिकारी ने डाला वोट

smkk e1617252811742

नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग आज शुरू हो गयी है . दूसरे चरण में चार जिलों के 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे . बंगाल चुनाव की सबसे हॉट सीट मानी जा रही नंदीग्राम में भी आज वोटिंग हो रही है. पूरी देश की निगाहें इस सीट पर है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदू अधिकारी ने अपना वोट डाल दिया है.

wb

मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदुअधिकारी मोटरसाइकिल से ही वोट डालने पहुंचे और वोट किया. वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए शुभेंदू अधिकारी बाहर निकले. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने के अपील की.सुवेंदुअधिकारी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला भी बोला. चुनावी रैली में ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. यह किसी महिला को शोभा नहीं देता है.

ALSO READ -  संजय राउत के बयान पर बौखलाए बंगाल के शिवसैनिक
Translate »