#बिहार में भीषण आग हादसा,सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोग ज़िंदा जले

Estimated read time 1 min read

बिहार: आज बिहार के किशनगंज जिले से दुखद खबर है आज जिले में बेहद भयानक आगजनी का हादसा हुआ है। खबर है कि ,जिले की सलाम कॉलोनी के एक घर में आज तड़के एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया। फटने के बाद इस आग ने भयानक रूप ले लिया और उसपर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया, जिसकी वजह से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए।

आग की लपटों से एक ही परिवार के चार बच्चे और एक गृहस्वामी सहित पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि जब तक परिवार के सदस्य रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद खुद को संभालते, आग की लपटों ने जोर पकड़ते हुए सभी को अपनी चपेट में ले लिया। 

अचानक सिलेंडर फटने के बाद तुरंत ही घर के मुखिया की पत्नी आग की चपेट में आ गयीं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश की।

मौत के शिकार हुए 5 सदस्यों में नूर आलम, उनकी 10 साल की बेटी तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय बेटी शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद हैं। पुलिस ने पांचों के के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गये।

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours