पटना : आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ , मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. जैसे ही विधानसभा की दूसरी पाली शुरू हुई शराबबंदी को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. यह हंगामा धक्का मुक्की में भी बदली सत्ता पक्ष के सवाल पर विपक्ष इतना भड़का कि हाथापाई हो गयी. दूसरी पाली में तेजस्वी यादव ने दोबारा शराबंदी और मंत्री रामसूरत के इस्तीफे पर बात शुरू कर दी. इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने टोका अगर इस पर चर्चा करनी है तो आसन को नियमन देना चाहिए. इस पर तेजस्वी ने जवाब दिया नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक होता है. मगर उप मुख्यमंत्री का पद संवैधानिक नहीं होता है. हमें पूरा हक है अपनी बात रखने का हमें समय दिया गया है.
तेजस्वी के इस बयान पर सत्ता दल के विधायक नाराज हो गये और आपत्ति दर्ज की , दोनों तरफ से बहस जारी रही तेजस्वी ने कह दिया मेरे मुंह खोलते ही सत्तारूढ़ दल कांपने लगता है. उनके इस बयान के बाद हंगामा और तेज हो गया.विपक्ष के विधायक वेल तक भी पहुंच गये , विधायकों ने वहां रखी कुर्सी भी पलट दी . इस बीच बीच बचाव के लिए सुमित सिंह और नीरज बबलू वेल में आ गये. बढ़ता हंगामा देखकर मार्शल भी वेल में आ गये.बढ़ते हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 3.30 तक स्थगित कर दी गयी है. सदन स्थगित होने के बाद राजद और भाजपा के विधायकों के बीच बहस जारी रही.