भाजपा ने संगठन में किया फेरबदल , सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश को दी पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी

Estimated read time 1 min read

नईदिल्ली/कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम बंगाल में अपने बड़े नेताओं की फौज उतार रही है. जनवरी, 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे होने हैं. बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय पहले से मौजूद हैं. पार्टी ने सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश को भी बंगाल के काम में लगाया गया है.भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2021 के लिए संगठन स्तर पर नये साल की पूर्व संध्या पर अहम बदलाव करते हुए पार्टी के सह-संगठन मंत्री सौदान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया, जबकि एक अन्य सह-संगठन मंत्री के रूप में ही जिम्मेदारी संभाल रहे वी सतीश को नवसृजित पद ‘संगठक’ पर नियुक्त किया गया.

तीसरे सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे, लेकिन उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.शिव प्रकाश अब पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में पार्टी गतिविधियों को देखेंगे. भाजपा ने एक बयान जारी कर इन संगठनात्मक नियुक्तियों की जानकारी दी. ये तीनों नेता भाजपा में संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अधीन सह-संगठन मंत्री के पद पर थे. भाजपा में संगठन महामंत्री का पद बहुत अहम होता है.

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल के गृह सचिव को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस

You May Also Like