ममता बनर्जी की कार के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाये जय श्री राम के नारे

Estimated read time 1 min read

नंदीग्राम : नंदीग्राम में मतदान से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. आज विधानसभा क्षेत्र में अमित शाह, ममता बनर्जी और मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो है. वहीं अमित शाह के रोड शो के रास्ते से ममता बनर्जी का काफिला अब से थोड़ी देर पहले गुजरा. बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कार को घेरकर जय श्री राम के नारे लगाए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रोड शो में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी रेपड़ा इलाके से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थी. यहीं पर अमित शाह के रोड शो का रूट भी था, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता के कार के चारों ओर जयश्री राम के नारे लगाने लगे. ममता बनर्जी आज नंदीग्राम में तीन रोड शो में हिस्सा लेंगी.


ममता बनर्जी इसी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. टीएमसी के ही बागी नेता शुभेंदु अधिकारी उन्हें बीजेपी कैंडिडेट बनकर चुनौती दे रहे हैं. नंदीग्राम में एक अप्रैल को चुनाव होना है. आज इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, जिसकी वजह से सभी दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतर गए हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को कार के सामने नारे लगाने की घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस के जवान आनन-फानन में वहां से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साइड किया. इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई.

ALSO READ -  टीएमसी के विरोध के बाद स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

You May Also Like