ममता बनर्जी 5 मई को लेंगी मुख्यमत्री  पद की शपथ

ममता बनर्जी 5 मई को लेंगी मुख्यमत्री पद की शपथ

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 213 सीटें जीतकर एक बार फिर से सत्ता हांसिल कर ली है. और टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्था चटर्जी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया की ममता पांच मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. लेकिन संविधान के अनुसार ममता को अगले 6 महीने में किसी विधानसभा सीट से चुनाव जीतना होगा।

बता दें कि बंगाल की सबसे बड़ी हॉट सीट माने जाने वाली नंदीग्राम से ममता की हार हुई है। यहां से भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने ममता को 1736 वोटों से शिकस्त दी है। अब ममता ने चुनाव आयोग पर आरोप है की चुनाव में धांधलेबाजी हुई है और वह कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगी। इसके साथ ही ममता ने नंदीग्राम विधानसभा सीट के रिटर्निंग अफसर पर भी आरोप लगाया है की वह रिकाउंटिंग करने से मन कर रहे है और मुझे जान से धमकी दे रहे है।

ALSO READ -  असम पहुँचकर प्रियंका के कड़क चाय से तेवर, बोलीं- चार्टर प्लेन से घुमनें वालों की सही जगह दिखानें का आया समय 
Translate »
Scroll to Top