Aniiil

महाराष्ट्र के एक और मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, विपक्ष ने की इस्तीफ़े की मांग

नासिक : भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बाद महाराष्ट्र एक और मंत्री अनिल परब पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब पर करोड़ो रूपए की अवैध वसूली के आरोप लगे हैं , अनिल परब को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बेहद करीबी माना जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के एक निलंबित अधिकारी ने मंत्री अनिल परब पर वसूली के आरोप लगाए हैं। निलंबित अधिकारी ने आरोप लगाए है कि बॉर्डर चेक पोस्ट पर, भारत स्टेज-4 गाड़ियों के अवैध पंजीकरण और तबादलों के तहत करोड़ो रुपयों का भ्रष्टाचार हो रहा है।

इन आरोपों पर नासिक पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने निलंबित अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब और विभाग के 6 अन्य अधिकारियों के खिलाफ तबादलों और तैनाती में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि निलंबित गजेंद्र पाटिल ने अपनी शिकायत में आरटीओ विभाग में तबादलों और तैनाती में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का उल्लेख किया है. उन्होंने बताया कि नासिक आरटीओ में तैनात पाटिल ने 16 मई को नासिक के एक पुलिस थाने को ईमेल के माध्यम से शिकायत की थी।इन आरोपों के कारण महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है , और विपक्ष ने कहा है कि आरोप ईंटे गंभीर हैं कि मामले की सिर्फ जांच से कुछ नहीं होगा , इसलिए मंत्री को पद से तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए और उन पर एफआईआर भी होनी चाहिए।

Translate »
Scroll to Top