महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगे आरोपों की आज होगी बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

Estimated read time 0 min read

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के वकील डॉ जयश्री लक्ष्मणराव पाटिल द्वारा दायर याचिका पर मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में पाटिल ने अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की गई है. पाटिल ने अपनी याचिका में परमबीर सिंह द्वारा 20 मार्च को मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख पर उगाही का आरोप लगाया था.

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने अपने पत्र में कहा था कि अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपये महीने की वसूली का टारगेट दिया था. उनके इन आरोपों के बाद से ही विवाद छिड़ा हुआ है और विपक्ष लगातार सत्ताधारी दल पर हमला कर रहा है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की ओर से लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की जा रही है. बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. परमबीर सिंह ने अपने तबादले को चुनौती देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी.

ALSO READ -  पश्चिमी मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफ़िले पर हमला , टीएमसी पर लगाया आरोप

You May Also Like