महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के हवाई दौरे पर कसा तंज,कहा ‘मैं फोटो की राजनीति नहीं करता’

um e1621759237614

मुंबई : चक्रवाती तूफान ताउ-ते ने देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में जमकर तबाही मचाई है , वहीं महाराष्ट्र में भी इस तूफ़ान से भारी नुक्सान हुआ है। अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि में पीएम की तरह हेलीकॉप्टर में बैठकर हवाई दौरा नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर जाकर हालात का जायजा ले रहा हू। साथ ही यह भी कहा कि नुक्सान के बाद का जायजा उस क्षेत्र में ही जाकर लिया जा सकता है ना कि हेलीकॉप्टर से।

उद्धव ठाकरे ने यह बात कोंकण के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग क्षेत्र का दौरा करते हुए कही, और अधिकारियों को दो दिन के अंदर फसलों को हुए नुक्सान का पता लगाने को कहा है। उद्धव के पीएम मोदी पर किये इस कटाक्ष पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे महज़ तीन घंटो में चक्रवात से हुए नुक्सान का जायजा कैसे ले सकते हैं। इसके जवाब में उद्धव ने कहा कि मैं फोटो खिंचाने के लिए क्षेत्र का दौरा नहीं करता,”मैं फोटो की राजनीति नहीं करता”।

ALSO READ -  सोने की कीमतों में तेज़ी का सिलसिला ज़ारी है , जानिये आज क्या भाव है बाजार में सोने का ?
Translate »