माल विकासखंड के दनौर में पैदल रोड शो,चुनाव आयोग के आदेश को रौंदा-धारा 144 व महामारी अधिनियम को ठेंगा

download 16 2

Lucknow: प्रदेश में  में इन दिनों पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता अपने अजीबोगरीब असमंजस में पडे हुए हैं। वहीं लखनऊ जनपद में 19 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है। धारा 144 प्रभावी है। वहीं कल से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है जो आजतक चलेगी।पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए कमर कस ली है।

परंतु फिर भी कुछ अराजकता फैलाने वाले दबंग अपनी मनमानी करने पर अमादा हैं।पूरा मामला दबंगई और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।पूरा मामला लखनऊ के माल विकासखंड के दनौर पंचायत का है जहाँ पूर्व प्रधान सुनीता के पति भगवानबख्श ने पंचायत में शराब बांटना शुरू कर दिया है।जहाँ पर कई लोगों को शराब पिलाई जा रही है।बेखौफ भगवानबख्श ने शराब बांटने के सिलसिले में अंगद पुत्र राजाराम निवासी दनौर. पंचायत को शराब पिलाई जिससे  पंचायत में अभद्रता और अराजकता का माहौल बना हुआ है।वहीं अंगद लगातार जातिसूचक  गालियां देते हुए घूम रहा है।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो वायरल होने पर  भी प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया।तस्वीरों में स्पष्ट है कि भगवानबख्श द्वारा पूरी पंचायत  में सैकड़ों लोगों द्वारा बिना मास्क व सैनेटाईजर के पैदल शो किया गया।जिसमें महामारी अधिनियम व आदर्श आचार संहिता का साफतौर पर उल्लंघन किया गया है।अब सवाल यह उठता है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित पांच लोगों से अधिक इकट्ठा न होने के आदेश को भी भगवानबख्श ने पैरों तले रौंद डाला।अब क्या प्रशासन इनका नामांकन रद कर पाएगा।इस मामले से पंचायत में भय का माहौल व्याप्त है कि कहीं कोई अनहोनी की अप्रिय घटना न घटित हो जाए।क्योंकि कोरोना महामारी चरम सीमा पर है।अब ब्लाक प्रशासन व पुलिस पर सवाल खड़े होते हैं कि क्या अभद्रतापूर्ण गाली देने वाले व सरकारी आदेश को न मानने वाले दोषी प्रत्याशी पर कोई कार्यवाही होगी।

ALSO READ -  चंद्रनगर नाम से जाना जाएगा प्रदेश का यह शहर, योगी सरकार का फैसला-
Translate »