यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी ,30 यात्री घायल

Estimated read time 0 min read

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ी सड़क दुर्घटना होने की खबर है. हरियाणा के गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही एक निजी बस खंदौली थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में तकरीबन 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 14 की हालत बेहद गंभीर है. दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड़गांव से एक निजी बस सवारियों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही थी. आगरा में खंदौली थाना क्षेत्र में यह यमुना एक्सप्रेसवे पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 100 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थीं.

इस हादसे में 30 सवारियों के घायल होने की खबर है. घायलों में 14 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस बस के बेकाबू होने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.एत्मादपुर सर्किल की सीओ अर्चना सिंह ने मीडिया को बताया कि थाना खंदौली इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस के पलटने की सूचना मिली थी. इसके बाद थाना खंदौली और थाना एत्मादपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य करते हुए घायल लोगों को बस से बाहर निकाला.हादसे में 14 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं. उन्होंने बताया कि बस में 100 के करीब सवारियां बैठी थीं. हादसे में किसी की मौत नहीं हुई हैं. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है.

You May Also Like