यूपी के गोंडा में सिलिंडर फटने से गिरी दो मंज़िला इमारत, 8 लोगों की मौत

यूपी के गोंडा में सिलिंडर फटने से गिरी दो मंज़िला इमारत, 8 लोगों की मौत

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा से ख़बर आ रही है कि यहां के वजीर गंज के टिकरी गांव में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग ढहने से करीब 15 लोग मलबे के नीचे दब गए, और इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से निकाला गया है. जिन्हे मामूली चोटें आई हैं। घायल लोगो को नवाबगंज पीएचस अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज चल रहा है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पूरी इमारत भरभरा कर गिर गई. वहीं, बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गये, जिन्हे गांववालों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। लेकिन इस हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

मौक़े पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक मकान में अचानक धमाका हुआ, ये धमाका सिलिंडर के फटने से हुआ बताया जा रहा है जिससे दो मंजिला इमारत पूरी तरह जमींदोज हो गयी। इस हादसे में 2 महिला और 3 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है , और घायलों का उचित इलाज़ करने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना के जांच के आदेश भी दिए हैं।

ALSO READ -  उच्च न्यायलय का दूरगामी फैसला, मुस्लिम पति का पत्नियों के साथ बराबरी का व्यवहार न करना तलाक का आधार-
Translate »
Scroll to Top