यूपी के बागपत में कार में बंद हो जाने से 4 बच्चों की मौत,इलाके में हड़कंप

Estimated read time 0 min read

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार यहां के खेकड़ा इलाके में कार के अंदर फंस जाने से चार बच्चों की मौत हो गयी, चारों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। यहां खेल रहे 5 बच्चे एक कार में पास में ही खड़ी एक टाटा टीगोर कार में बैठ गए और कार का सेंट्रल लॉक ऑटो लॉक हो गया जिससे की बच्चे कार में ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए जिससे की 5 में से 4 बच्चों की मौत दम घुटने से हो गयी ।

एक बच्चे ने किसी तरह कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। करीब डेढ़ घंटे बाद जब बच्चों के परिवारवाले बच्चों को देखने निकले और कार में बच्चों को देखते ही सबके होश उड़ गए , और बच्चों को मृत देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस को जानकारी दी गयी और घटना के बारें में बताया ,उसके बाद पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ALSO READ -  उच्च न्यायलय ने कहा 'शॉपिंग मॉल कार पार्किंग फीस नहीं ले सकते है'-

You May Also Like