यूपी पुलिस के कण्ट्रोल रूम नंबर 112 पर सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी

Estimated read time 0 min read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वैसे तो कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है ,लेकिन खबर मिल रही है की एक बार फिर पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्स एप नम्बर पर किसी ने मैसेज़ भेज कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 29 अप्रैल को यूपी पुलिस के कण्ट्रोल रूम के नंबर 112 व्हाट्स एप नंबर पर किसी संदिग्ध व्यक्ति ने मैसेज भेजकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है।

धमकी भरे मैसेज में यह भी लिखा है की आज से 5 दिन बाद मैं सीएम को जान से मार दूंगा , तुम्हारे पास चार दिन है जो कर सकते हो कर लो। मैसेज मिलने के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया , और तुरंत ही पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गयी है और सर्विलांस टीम की सहायता से मैसेज भेजने वाले के नम्बर को ट्रेस किया गया, लेकिन अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है, घटना के बाद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में संदिग्ध के खिलाफ आपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और पुलिस की एक टीम गठित की गई है , जो आरोपी की तलाश में जुट गयी है ।

ALSO READ -  द्रोणाचार्य पुरस्कार न मिलने पर उच्च न्यायालय पहुंचे हॉकी कोच सांगवान, सुनवाई 12 नवंबर को-

You May Also Like