यूपी में 20 मार्च के बाद हो सकता है पंचायत चुनावों का एलान

15 09 2020 pan chc 20751297 16158284 e1615204514413


उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मुताबिक प्रदेश में 20 मार्च के बाद राज्य चुनाव आयोग कभी भी पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तिथियों की घोषणा कर सकता है. 25 अप्रैल तक चारों चरणों के चुनाव पूरे होने की उम्मीद है. मई में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव होना है. मंत्री ने बताया कि शासन से चुनाव की तैयारियों की चर्चा कर आयोग चुनाव की तिथियां घोषित करेगा. पूरी पारदर्शिता से त्रिस्तरीय पंचायत के वार्डों का आरक्षण हुआ है.

panc

बागपत और शामली जिले की जिला पंचायत कभी आरक्षित नहीं हुईं थीं, लेकिन इस बार दोनों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित हैं. इसी तरह सैफई समेत 87 ब्लॉक प्रमुखों के पद कभी आरक्षित नहीं हुए थे, इस बार ये सभी आरक्षित हुए हैं. 8 मार्च के बाद आपत्तियों का निष्पक्षता से निस्तारण होगा, गलती रह गई है तो डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ठीक करेगी. और 15 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूचियों का डाटा राज्य चुनाव आयोग को जाएगा.

ALSO READ -  Court Bail Order में छेड़छाड़, Dismissed की जगह Allowed लिखकर रची आरोपी को जेल से निकालने की साजिश-
Translate »