#यूपी सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ पर जनता को गिनाएगी अपनी सभी उपलब्धियाँ 

Estimated read time 1 min read

यूपी में योगी सरकार बजट पेश करने के बाद चुनावी मोड की तरफ जा रही है। में आ गई है। यूपी बजट के माध्यम से आगामी मिशन-2022 की जीत के कयास शुरूहो गए हैं। इसको योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने की खुशी में पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करके और विस्तृत किया जायेगा। जिसके लिए आने वाली 19 मार्च से यूपी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अभियान की भी शुरुआत होगी। अंतिम बजट पेश करते समय जहां सरकार ने नौजवानों से लेकर किसानों और महिलाओं के साथ-साथ अपने मूल एजेंडे हिंदुत्व और अपने शहरी कोर वोट बैंक को साधे रखने के लिए बजट में पांच बड़े राजनीतिक संदेश देने की कवायद की थी।

सरकार के चार साल पूरे हो जानें के बाद अब किसानों और बेरोजगारी दूर करने के लिए उठाए गए कदमों पर ज्यादा केंद्रित रहेगा।  कोरोना काल में योगी सरकार ने जिस तरह से मजदूरों की मदद की, लोगों के लिए अन्न के भंडार खोले, आर्थिक मदद की और इस दौरान भी विकास कार्योa को जारी रखा, यह योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि थी, जिसे योगी सरकार चुनाव के समय भुनाना चाहेगी। 

ALSO READ -  लखनऊ समेत यूपी में कोरोना के बिगड़ते हालत पर राजभवन में बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक

You May Also Like