उत्तर प्रदेश के दूसरे मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने वाला है, जिसकी तैयारियां ज़ोरो पर हैं। इस बात पर मोहर लगा रहा है की प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राजधानी लखनऊ आ गयीं हैं। अचानक आनंदीबेन पटेल का लखनऊ पहुंचना और राजभवन में शुरू हुई तैयारियों के बाद यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल का दूसरा विस्तार 28 या 29 मई के बीच में होगा। मंत्रिमंडल विस्तार का समय और तारीख अभी फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन तैयारियां इस बात की पुष्टि कर चुकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आईएएस एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनना तय है।
खबर यह भी है कि योगी सरकार में अभी 6 मंत्री पद रिक्त हैं जिसपर नए मंत्री आ सकते हैं। ऐसे में चुनावी साल होने के चलते योगी सरकार अपने कैबिनेट में कुछ नए लोगों को शामिल कर प्रदेश के सियासी समीकरण को साधने का दांव चल सकती है।