राजभवन में आज लगातार तीसरी बार  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी

राजभवन में आज लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता : ममता बनर्जी आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वह लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही है। टीएमसी की तरफ से ज़ारी जानकारी दी गई है कि कोरोना संक्रमण के कारण शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को थोड़ा संक्षिप्त रखा गया है.राजभवन में सुबह 10:45 बजे राजयपाल जगदीप धनकड़ ममता बनर्जी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

शपथग्रहण में बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस ,बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को निमंत्रण भेजा गया है , और पार्टी की तरफ से सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के रहने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया की कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ममता ने कार्यक्रम को बहुत साधारण रखने का निर्णय लिया है ,इसीलिए शपथ ग्रहण समारोह में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं को निमंत्रण नहीं भेजा है। और आज के शपथ ग्रहण में सिर्फ ममता ही अकेले पद की शपथ लेंगी।

ALSO READ -  Digital Media के नए IT नियमों पर रोक लगाने से उच्च न्यायालय ने किया इनकार-
Translate »
Scroll to Top