राजस्थान के जयपुर में अनोखी शादी , पिता नें हेलीकाप्टर में की बेटी की विदाई

Estimated read time 0 min read

जयपुर : शादी को अपने जीवन का सबसे यादगार पल बनाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते, ऐसा ही एक दिलचस्प वाक़्या जयपुर में देखने को मिला , जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र की छोटे से गांव पंचायी देवह के माधो का बास में शादी समारोह का ऐसा अनोखा नजारा पेश किया गया कि देखने वाले भी आश्चर्य से भर गए. यहां रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी को शादी के बाद हेलीकॉप्टर में बिठाकर घर से ससुराल के लिए विदा किया. देवर के माधो का बास निवासी बाबूलाल दहिया ने बताया कि उनकी बेटी पूजा गुर्जर का विवाह भानपुर पाली निवासी देवनारायण गुर्जर के पुत्र अजय राज के साथ सम्पन्न हुआ.

विवाह सम्पन्न होने के बाद रविवार को बेटी को विदा किया गया. इस दौरान हेलीकॉप्टर में बेटी की विदाई की गई.पिता बाबूलाल दहिया ने बताया कि उनके मन में बेटी के जन्म के बाद से ही यह इच्छा थी कि बेटी को अच्छे संस्कार देने के साथ नाजों से उसकी परवरिश की जाएं. वहीं बेटी के विवाह को भी हम अलग बनाना चाहते थे. इसके बाद हमारे मन में यह भाव आया कि हम बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करें. मिली जानकारी के अनुसार गांव में अचानक हेलीकॉप्टर आने के बाद वहां कौतूहल का माहौल बन गया था. इसके बाद जब उद्यमी बाबूलाल दहिया की बेटी की विदाई हुई, तो उसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े. हर कोई इस नजारा को आश्चर्य से देखने लगा.

You May Also Like