विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान राजद एमएलसी पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार

Estimated read time 0 min read

पटना : बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. विधान परिषद में आज 12वें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में फिर गर्मागरमी दिखी. इस बार सीएम नीतीश कुमार कार्यवाही के दौरान राजद के एमएलसी सुबोध राय पर जमकर बरसे. उन्होंने सुबोध राय को जमकर फटकारा और सदन की कार्यवाही के दौरान नियमों को जानने की नसीहत भी दे दी.

बिहार के मुख्यमंत्री आज विधान परिषद में कार्यवाही के दौरान गुस्सा गए. उन्होंने राजद एमएलसी को सलाह भी दी कि वो पहले कार्यवाही के नियमों को जानें. दरअसल राजद एमएलसी मो. फारूख ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री से एक सड़क मामले से जुड़ा सवाल कर रहे थे. मंत्री जयंत राज ने इसका जवाब भी दिया.लेकिन मो. फारूख इस जवाब से संतुष्ट नहीं थे.इसके ठीक बाद मो. फारूख ने पूरक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब मंत्री को देना था. लेकिन इसी बीच राजद एमएलसी सुबोध राय खड़े हो गए और पूरक सवाल पूछने लगे. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए और मोर्चा थाम लिया. उन्होंने सुबोध राय को समझाना शुरू किया कि ये तरीका नहीं है. मंत्री पूरक सवाल का जवाब देंगे. इस बीच में उन्हें सवाल करने का अधिकार नहीं है.
इस दौरान जब सुबोध राय नहीं माने तो नीतीश कुमार काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने कहा कि पहले नियम जान लो, बीच में यूं ही नहीं बोलना चाहिए, बैठ जाइए. सीएम ने कहा कि अगर कोई सवाल करे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन सदन की कार्यवाही का जो तरीका है उस हिसाब से ही सदस्यों को चलना चाहिए.

You May Also Like