शिक्षा मंत्री और अभिभावकों की चल रही वर्चुअल बैठक में अचानक शामिल हुए पीएम 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : आपको बतादें कि शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक, सीबीएसई के विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ आज बैठक में थे कि तभी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक इस वर्चुअल मीटिंग में कनेक्ट हो गए। इस दौरान उन्होंने कक्षा 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के साथ परीक्षा के स्थगित होने और उसकी वजह से पढ़ने वाले असर पर चर्चा की गई। आज हुई इस बैठक में  परीक्षाओं के स्थगन और असर पर चर्चा की गई है।

जिसमें अचनाक देश के पीएम मोदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। जैसा की हम जानतें है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था। इसके बाद से ही देश के कोने-कोने से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम मीटिंग में शामिल अभिभावकों द्वारा सराहा गया है क्यूंकि ये छात्रों की कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। 

ALSO READ -  पीएम ने देशवासियों से की हिम्मत ना हारने की अपील, कोरोना को बताया अदृश्य दुश्मन 

You May Also Like