सपा के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को छठे तलाक़ करने पर हुई जेल, तीसरी बीबी ने की शिकायत-

सपा के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को छठे तलाक़ करने पर हुई जेल, तीसरी बीबी ने की शिकायत-

आगरा : प्रदेश के जिला आगरा के थाना मंटोला में कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी Samajwadi Party नेता व पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के ख़िलाफ़ तीन तालक के तहत मामला दर्ज हुआ था।

अब इसी मामले में ताजा जानकारी मिली है कि पूर्व मंत्री को गुरुवार (अगस्त 19, 2021) को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। इससे पहले अदालत ने पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका को ठुकरा दिया था। इसके बाद कथित रूप से उन्होंने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया था।

SSP मुनिराज ने बताया है कि तीन तलाक के मामले में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को थाना मंटोला पुलिस ने अरेस्ट करने के बाद अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जांच के बाद चार्जशीट लगाई जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला जेल में चौधरी बशीर को बैरक नंबर 14 में रखा गया है। इसमें 50 से ज्यादा कैदी हैं। इस बैरक में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को बंदियों के साथ फर्श पर सोना होगा। उनके खिलाफ दिल्ली में पूर्व MLA के परिवार की महिला ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।

मंटोला पुलिस अब इस केस की भी जानकारी ले रही है। इसमें भी उनका वारंट बनवाया जा सकता है।

बता दें कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी नेता की तीसरी बीवी नगमा ने उनके खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था।

पीड़िता का कहना था कि 23 जुलाई को बशीर शाइस्ता नाम की महिला से छठा निकाह करने जा रहा था, जब उन्होंने ऐसा करने से उसे रोका तो बशीर ने सबके सामने उन्हें तीन तलाक देकर भगा दिया। दोनों के दो बेटे हैं।

ALSO READ -  तालिबान का जलालाबाद पर कब्जा, पूर्वी हिस्से से कटा काबुल-

नगमा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी।

उनका कहना था कि निकाह के बाद से ही शौहर और ननदों ने उन्हें शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इसीलिए अब तंग आकर वह कार्रवाई चाहती हैं।

पुलिस ने नगमा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। मामले में छानबीन की जा रही है।

Translate »
Scroll to Top