साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 कर्मचारी झुलसे

Estimated read time 0 min read

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला स्थित साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की रात मेडिकल उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री के मालिक समेत करीब 15 लोगों के झुलसने की खबर है और कुछ लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि, देर रात राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुला ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार, इस आगजनी की घटना में झुलसे हुए लोगों में से 6 को वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल और 9 को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 15 घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

चशमदीदों के अनुसार , घटना के वक्त मेडिकल बैंडेज बनाने वाली इस फैक्ट्ररी में करीब 40 लोग मौजूद थे. घटना की सूचना पाकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय समेत तमाम आला अधिकारी देर रात तक मौके पर पहुंच गए.पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, आगजनी की घटना होने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. इसके साथ ही, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद अपने संसाधनों से आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन रासायनिक पदार्थ होने की वजह से आग तेजी से फैक्ट्री में फैल गई.

ALSO READ -  कुछ ही देर में ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफ़ान 'यास'

You May Also Like