कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनावों के तुरंत बाद ही राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने नारदा स्टिंग केस में आरोपित टीएमसी नेताओं के खिलाफ केस चलाने को मंज़ूरी दे दी थी , उसके बाद सीबीआई ने कार्यवाही करते हुए टीएमसी विधायक और पूर्व मंत्री फिरहाद हकीम समेत 5 लोगों को उनके घर से उठा लिया है। जिसके बाद पश्चिम बंगाल में राजनैतिक भूचाल आ गया है। जिस पर फिरहाद का कहना है की सीबीआई केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है , और अपनी मनमानी कर रही है , ये लोकतंत्र की हत्या है।
जिसके बाद सीबीआई की तरफ से कहा गया कि नारदा मामले में जांच एजेंसी को 17 मई को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी है, इसलिए फिरहाद हकीम, मदन मित्रा, शोभन चटर्जी, एसएमएच मिर्जा और सुब्रत मुखर्जी को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी और सांसद शांतनु सेन निजाम पैलेस पहुंचे।