लखनऊ : आज हिंदू जागरण मंच लखनऊ द्वारा देश के महान सपूत आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती तिरंगा यात्रा के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी गण महानगर एवं जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण काफी बड़ी मात्रा में उपस्थित हुए और काफी जोश जोश खरोश से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार मिश्र जी ने नेता जी को याद करते हुए बताया कि नेताजी अपने कार्य से पूरे भारतवासियों के मानस पटल पर सदैव ही अंकित रहेंगे. उन्होंने बताया कि नेताजी खुद की ताकत पर भरोसा करते थे और वह कहते भी थे कि जिन्हें खुद की ताकत पर भरोसा होता है वही संघर्षों में आगे बढ़ते हैं अक्सर दूसरों के दम पर ताकत दिखाने वाले घायल होते हैं.
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष अमृतेश कुमार मृत्युंजय ने प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सही मायने में देश के सपूतों के बलिदान को पहचानने वाली है. ऐसा इसलिए कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को आज तक वह सम्मान नहीं दिया गया जिसके वह हकदार थे. वर्तमान सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस घोषित करके ना केवल नेता जी को सम्मान दिया है अपितु पूरे देश को यह बताने काफी प्रयास किया है कि जो सही मायने में नायक होते हैं जनमानस पर सदैव सर्वदा ही राज्य करते हैं.
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच जिला महामंत्री सूर्यभान जी ने भी बताया कि नेताजी का जज्बा ही देश को आजाद कराया है उन्होंने नेता जी का यह नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा कहते हुए बताया कि वर्तमान समय में देश को देशभक्ति की भावना से आगे बढ़ना है.
अमृतेश कुमार मृत्युंजय ने आए हुए सभी पदाधिकारी बंधु कार्यकर्ता बंधु को धन्यवाद देते हुए यह कहा के आज के सफल आयोजन के लिए सही मायने में हमारे सभी कार्यकर्ता बंधु का प्रयास है. इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश शुक्ला जी, महानगर मंत्री सुनील कुमार सिंह जी, भाग संयोजक उत्तर कन्हैया लाल वर्मा जी, युवा वाहिनी अध्यक्ष सौरभ सिंह जी, अधिवक्ता विजय कुमार द्विवेदी जी, के साथ ही साथ कई नागरिक बंधु उपस्थित रहे.
यह तिरंगा रैली महाराणा प्रताप चौराहे से निकलकर सुभाष चंद्र बोस चौराहा परिवर्तन चौक पर संपन्न हुई.
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को भारत रत्न देने की मांग की गई साथ ही साथ राष्ट्रीय करेंसी पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का चित्र अंकित करने का भी आग्रह किया गया.
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.