10 हज़ार रन बनानें वाली पहली भारतीय महिला बनीं मिताली राज

download 2021 03 12T145508.553

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बेहद रव की बात है कि क्रिकेट टीम की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने आज के दिन को ऐतिहासिक बना दिया है। खबर है कि मिताली राज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वन-डे के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड तोडा है और महिला क्रिकेट टीम को  गौरवान्वित किया है। मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

03 12 2019 mithali raj bday special 19810990 11400155

उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाए हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वन-डे में आए। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।

ALSO READ -  ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 12 आंगनबाड़ी महिलाओं समेत ऑटो चालक की मौत
Translate »