4 आईजी अफसरों को पद से हटाया गया,स्टेट कैडर के बड़े अफसरों में हैं सभी 

4 आईजी अफसरों को पद से हटाया गया,स्टेट कैडर के बड़े अफसरों में हैं सभी 

 पुलिस विभाग से बड़ी खबर है, जहाँ यूपी सरकार की तरफ से हाल ही में एक दर्जन आईपीएस ऑफिसर्स के तबादले किए गए हैं। अब यूपी स्टेड कैडर के चार आईजी को हटाने का मामला प्रकाश में आया है। ये सभी अधिकारी कुछ माह बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे नाराज पीपीएस एसोसिएशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेगा। ये सभी अधिकारी 35 साल अपने अपने स्टेट की सेवा करकेयहाँ तक पहुचें थे। बतादें कि यूपी स्टेट कैडर के चारों वरिष्ठतम अफसर है। 


जानिए हाटए जानें वाले अफसरों के नाम –

सुभाष बघेल आईजी  (झाँसी

)राजेश पांडेय  ( बरेली )

पियूष श्रीवास्तव ( मिर्ज़ापुर )

श्रीपर्णा गांगुली (नोएडा )

ALSO READ -  सिर्फ 36 महीनों में बना देंगे राम मंदिर: चंपत राय
Translate »
Scroll to Top