चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि पार्टी चाहेगी तो सीएम बनने के लिए तैयार

mithun in bengal with modi sixteen nine e1616919675150

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल होने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो बंगाल का सीएम बनने के लिए तैयार हैं. दरअसल, बीजेपी के स्टार प्रचारक और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने एक कार्यक्रम में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि ‘अगर पार्टी चाहेगी तो वो बंगाल का सीएम बनने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश पर चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं.’ आरएसएस से जुड़े सवाल के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने साफ कर दिया कि मोहन भागवत से उनका आध्यात्मिक रिश्ता है.

election 6716288 835x547 m 2


एक इंटरव्यू में बीजेपी से जुड़ने के सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि ‘वो उड़ता हुआ कौवा हैं. उड़कर बीजेपी की डाली पर बैठे हैं. अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो ना खाएंगे और ना ही खाने देंगे.’ बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के जवाब में मिथुन दा ने बताया कि ‘वो पीएम मोदी के संदेश को जन-जन तक ले जाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी एक वेल ऑर्गेनाइज्ड पार्टी है. बीजेपी में भी बंगाली लोग भरे पड़े हैं. अगर कोई बीजेपी को बाहरी पार्टी कहता है तो वो सरासर गलत है.’ मिथुन दा की मानें तो बंगाल में उन्हें सभी दलों ने ऑफर दिया. उन्होंने पीएम मोदी पर भरोसा किया है

ALSO READ -  राहुल ने कही बड़ी बात, एआईएडीएमके सरकार मोदी से चलती है 
Translate »