सोपोर : जम्मू कश्मीर के सोपोर में होली के दिन आतंकी हमले से सनसनी मच गई. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला कर दिया. हमले में एक पीएसओ सहित दो की मौत की खबर आ रही है.एक रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी.
इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जानकारी के अनुसार आतंकवादी हमला कर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग, पुलिस और सेना के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. और आतंकियों की तलाशी का अभियान जारी है.