राहुल गांधी ने गुवाहाटी में कहा कि ‘कांग्रेस सिर्फ वादे ही नही करती उन्हें पूरा भी करती है’

राहुल गांधी ने गुवाहाटी में कहा कि ‘कांग्रेस सिर्फ वादे ही नही करती उन्हें पूरा भी करती है’

गुवाहाटी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी हमेशा अपने वादे पूरे करती है और उसका राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वादे पूरे करने का इतिहास रहा है. गुवाहाटी में प्रख्यात कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा जैसी नहीं है, कांग्रेस चुनावों के दौरान लोगों से किए गए वादे निभाती है. यह पूछे जाने पर कि अगर उनकी पार्टी राज्य में चुनाव जीतती है तो वह क्या करेगी, उन्होंने कहा, हमने पांच गारंटी का वादा किया है.

उन्होंने कहा कि इनमें विवादित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को असम में लागू नहीं करना, पांच लाख युवकों को रोजगार मुहैया कराना, सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क उपलब्ध कराना, प्रत्येक गृहिणी को 2,000 रुपये की मासिक सहायता देना और साथ ही चाय बागान कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी 193 रुपये से बढ़ाकर 365 रुपये करना शामिल हैं.राहुल ने कहा, हम भाजपा की तरह नहीं हैं. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में उनकी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद इसे पूरा किया. उन्होंने पांच वादों में से एक का जिक्र करते हुए कहा, असम में हमने चाय बागान कामगारों की दिहाड़ी बढ़ाकर 365 रुपये करने का वादा किया है

ALSO READ -  उद्योग मंत्री बनते ही शाहनवाज हुसैन का वादा, हम यहाँ उद्योग का जाल बिछा देंगे
Translate »
Scroll to Top