पूर्वोत्तर राज्य असम में फिर से बन सकती है भाजपा की सरकार , शुरूआती रुझानों में बढ़त

asam e1619942722907

हाल ही में देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज शुरू हो गयी है, शुरूआती रुझानों की मानें तो बंगाल में ममता का जादू एक बार फिर चलता दिख रहा है और वह तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले सकती है. वहीं अगर पूर्वोत्तर राज्य असम की बात करें तो यहां मोदी मैजिक दिख रहा है और सभी एग्जिट पोल के अनुसार असम में भाजपा सरकार बन रही है.

रुझानों मुताबिक़ बीजेपी गठबंधन बहुमत से ज्यादा 75 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन महज 42 सीटों पर आगे है असम पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा राज्य है और यहां विधानसभा ली 126 सीटें है , जिनके लिए यहां तीन चरणों में मतदान हुआ था. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 126 में से 61 , कांग्रेस नें मात्र 25और एआईयूडीएफ ने 13 सीटें जीती थी। असम में सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने शुरूआती रुझानों के आते ही कह दिया कि हमें पहले से ही पता था कि असम जनता हमारे साथ है और यहां की हमें आशीर्वाद दिया है , हम निश्चित ही सरकार बनाएंगे.

ALSO READ -  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 22 जवान शहीद
Translate »