हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को हरिद्वार लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को हरिद्वार लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को 23 वर्षीय पहलवान सागर धनकड़ की पीट-पीट कर हत्या के आरोपी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया था। सुशील के साथ उसके एक साथी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। शुरूआती पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि सुशील कुमार फूट -फूट कर रोया था और उसने बोला कि हम सागर को सिर्फ डराना और धमकाना चाहते थे। लेकिन बाद में पुलिस ने बताया की सुशील अब पूछताछ और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। और अभी तक उसका मोबाइल भी नहीं मिला है।

पूछताछ के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम सुशील को आज हरिद्वार लेकर पहुंची है। और पुलिस को शक़ है कि हत्या बाद सुशील अपने साथी अजय के साथ हरिद्वार में ही किसी आश्रम में छुपा था और उसका मोबाइल भी हरिद्वार में ही है। कोर्ट में पुलिस के द्वारा बताने पर कि सुशील जांच में मदद नहीं कर रहा है , उसके बाद शनिवार को कोर्ट ने सुशील और उसके साथी अजय कुमार सेहरावत की हिरासत 4 दिन के लिए और बढ़ा दी थी।

ALSO READ -  ठेले, खोमचे वालों के लिये शुरू की गयी गयी प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना 14.35 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी - ऐसे करें अप्लाई
Translate »
Scroll to Top