केंद्र के निर्देश के बावजूद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय नहीं पहुंचे दिल्ली

Estimated read time 0 min read

कोलकाता/नई दिल्ली : हाल ही में यास चक्रवात के बाद हुए नुक्सान को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और ओड़िशा का दौरा किया था। और यास चक्रवात को लेकर समीक्षा बैठक की थी, लेकिन इस बैठक में ना तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुईं और ना ही मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय। इसके बाद केंद्र सरकार ने आलापन बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाया था। और इस मुद्दे पर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच काफी खींचातानी भी हुई थी। और ममता ने तो केंद्र सरकार पर अपमानित करने का आरोप तक लगा दिया।

और अब फिर इस मामलें को बढ़ता देख आज मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की बता दें कि केंद्र ने आलापन को आज ही दिल्ली रिपोर्ट करने का आदेश दिया था , लेकिन वह दिल्ली नहीं गए। सीएम ममता बनर्जी भी आलापन बंद्योपाध्याय के दिल्ली तबादला करने के फैसले को वापस लेने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से कर चुकी हैं, आलापन बंद्योपाध्याय को सोमवार को दिल्ली में सुबह दस बजे रिपोर्ट करने के लिए बुलाया था, लेकिन आज सुबह वह नबान्न पहुँच गए. यहां यास चक्रवात के बाद पैदा हुए हालात और आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम ममता बनर्जी मीटिंग करने वाली हैं. इसी मीटिंग में शामिल होने के लिए आलापन बंद्योपाध्याय भी पहुंचे थे।

ALSO READ -  Aryan Khan Bail Hearing Court Room Update, ज़मानत याचिका खारिज-

You May Also Like