#किसान आंदोलन में फिर एक किसान की गई जान,पिया जहर देदी जान

download 17 1

कृषि कानूनों के विरोध में एक लम्बे समय से सरकार और किसानों के बीच घमासान मचा हुआ है। इसी आक्रोश में पंजाब के एक और किसान ने अपनी जान गवां दी है। आपको बतादें कि सीमावर्ती पुलिस थाना भिंडी सैदा के अंतर्गत आते गांव कड़ियाल में एक नौजवान किसान ने जहर खाकर जान ले ली है। मृत किसान की कुलदीप सिंह के तौर पर शिनाख्त हुई है। 

मरने वाला किसान कुलदीप सिंह है कल ही सिंघु बॉर्डर से लौटा था। जो पिछले एक महीने से आंदोलन में शामिल था। गांव के किसानों के साथ 19 फरवरी को वह किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए घर से गया था। इस जत्थे के साथ दिल्ली बॉर्डर गए गांव के बाकी किसान तो कुछ दिन बाद लौट आए लेकिन कुलदीप वहीं रूक गया। 

परिजनों के अनुसार, सोमवार देर रात गांव के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका बेटा खेत में बेहोश पड़ा है।

ALSO READ -  लाल किले पर हुई हिंसा मामलें में पूछताछ में शामिल होंगें किसान नेता 
Translate »