इस्लामाबाद: जहाँ कोरोना ने अपनी दूसरी बार तेज़ी से पैर पसारने शुरू किये हैं वहीँ इसके दुसरी चरण के टीकाकरण की भी शुरुआत हो चुकी थी लेकिन अब अजीबोग़रीब खरें भी मिल रहीं हैं जिसके चलते अब खबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की है जी हाँ सूत्रों की जानकारी के हवाले से पता चला है की पाक प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कहा जा रहा है कि अभी दो दिन पहले ही चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। हालाँकि उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।
पीएम इमरान खान के विशेष सहायक ने ट्वीट पर इस बात की जानकारी दी है। बीती 18 मार्च को इमरान खान ने चीन की साइनोफार्मा वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी। चीन की यह एकमात्र वैक्सीन पाकिस्तान में अभी उपलब्ध है, जिसकी कोरोना से बचाव के लिए दो खुराक लेना जरूरी है। चीन ने पाकिस्तान को एक फरवरी को पांच लाख टीके मुहैया कराए थे। ये टीके दान में दिए गए हैं। इसके दूसरे ही दिन से पाकिस्तान ने देश में टीकाकरण शुरू कर दिया था। चीन से टीके की दूसरी खेप 17 मार्च को पाकिस्तान पहुंची थी। इसके दूसरे दिन पीएम इमरान खान ने टीका लगवाया था और दो दिन बाद ही इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।