अधिवक्ता परिषद, अवध प्रांत (उ.प्र) द्वारा ‘अधिवक्ता मातृशक्ति मतदाता जागरूकता संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया, शतप्रतिशत मतदान के लिए लिया शपथ

Estimated read time 1 min read

अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत (उ.प्र) द्वारा अधिवक्ता मातृशक्ति मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 02.05.2024 को इलाहाबाद उच्च न्यायलय लखनऊ खंड पीठ में आयोजित में किया गया।

श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह, एडवोकेट, उच्च न्यायालय लखनऊ एवं प्रांतीय महामंत्री अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत (उ.प्र) द्वारा अधिवक्ता मातृशक्ति मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन ASG हॉल, उच्च न्यायालय लखनऊ में किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संघ की अवध प्रांत की प्रचार प्रमुख एवं महिला समन्वय की सह प्रांत संयोजिका अंजू प्रजापति जी ने शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर के आस पास के लोगों को मतदान वाले दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। गर्मी और धूप की परवाह न करते हुए हमे राष्ट्र को और मजबूत करने के लिए मतदान करना होगा। संगोष्ठी की आयोजक श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे अपना मतदान राष्ट्र हित में करना चाहिए जिससे कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान करने पर जोर दिया। इस संगोष्ठी में सैकड़ों कि संख्या में महिला अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिला अधिवक्ताओ द्वारा मतदान हेतु निम्न “मतदाता शपथ” लिया गया

” हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें |”

ALSO READ -  आरोपों से यह संकेत नहीं मिलता कि अभियोजक झूठे वादे के कारण यौन संबंध में शामिल थी: सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार मामले को रद्द करने का फैसला सुनाया

अंत में श्रीमती परिहार द्वारा मतदान में इलेक्शन कमीशन के वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/ के माध्यम से मतदाता पर्ची डाउनलोड किये जाने के बारे में जानकारी दी।

You May Also Like