पारिवारिक कोर्ट में पेश हुए आलोक मौर्या, एसडीएम ज्योति नहीं हुईं पेश, मुश्किल में फंसे कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरेगी गाज!

sdm jyoti maurya case reactions sixteen nine e1689082073227

एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या के बीच विवाद के मामले में मंगलवार (11 जुलाई 2023) को प्रयागराज फैमिली कोर्ट मे सुनवाई के दौरान ज्योति मौर्या हाजिर नहीं हुईं। एसडीएम ज्योति मौर्या के वकील ने हाजिरी माफी की अर्जी कोर्ट में दी, जबकि ज्योति के पति आलोक मौर्य न्यायालय मे हाजिर हुए।

एसडीएम के पति आलोक मौर्य ने कोर्ट में कहा कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया जाए। आलोक चाहते है कि बेटियां उनके पास रहें। साथ ही मनीष दुबे पर सख्त कार्यवाई की भी आलोक ने मांग की। उनका कहना है कि जो आरोप मनीष पर लगाए गए थे, वो उनमें दोषी पाए गए हैं।

आलोक ने कहा, ”मनीष पर सख्त कार्रवाई हो जिससे किसी और का परिवार ने बिखरे।” साथ ही एसडीएम ज्योति मौर्य के लगाए गए आरोपों को आलोक मौर्य ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटियों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं। लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

जानकारी हो की एसडीएम ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। आलोक मौर्य के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी है।

बता दें, PCS अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई। वहीं, आलोक ने ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था। इसके बाद ज्योति मौर्य ने पति आलोक और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करवाया।

ALSO READ -  SARFAESI Act के तहत विशेष संपत्ति को कृषि भूमि साबित करने के लिए सबूत का बोझ उधारकर्ता पर है- SC

होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे हो सकते हैं निलंबित-

वहीं, एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ WhatsApp Chat लीक होने के बाद चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर भी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। आलोग द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मनीष के खिलाफ विभाग जांच कर रहा था। मनीष विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है। जिसमें मनीष दुबे को निलंबित करने की संस्तुति कर दी गई है।

कॉल रिकॉर्ड से बढ़ सकती है मुश्किल-

सूत्रों की मानें तो आलोक मौर्या ने होमगार्ड संगठन को ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की कुछ रिकॉर्डिंग दी है। इसमें दोनों आलोक को रास्ते से हटाने की बात कर रहे हैं। फॉरेंसिक जांच में यदि रिकॉर्डिंग सही पाई जाती है तो दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पति ने होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई शिकायत-

प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक कमांडेंट मनीष कुमार का पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण सामने आ चुके हैं। पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्य का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल में राजनीतिक माहौल निष्पक्ष जांच के लिए अनुकूल नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का मामला जांच के लिए CBI को सौंपा

2015 में पास की थी ज्योति ने UPSC की परीक्षा-

आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की साल 2010 में शादी हुई थी। इसके बाद 2015 में UPPSC में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्य का चयन हो गया, जिसमें ज्योति ने एसडीएम के पद पर 16वीं रैंक हासिल की थी। ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। जबकि, पति आलोक कुमार मौर्य प्रतापगढ़ जिले में ग्राम पंचायत विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं।

18 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी।

Translate »