तीन अधिवक्ताओं को ख़राब आचरण के कारण किसी भी न्यायालय एवं ट्रिब्यूनल में वकालत करने के लिए बार कौंसिल ने किया निषिद्ध –

bar 1 1661744175 e1662047396844

प्रदेश की तीन वकील Three Advocates के खराब आचरण की शिकायतों के खिलाफ बार काउंसिल Bar Council ने सख्त एक्शन लिया है। बार काउंसिल ने इनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों का निस्तारण होने तक तीनों वकील को किसी भी न्यायालय एवं ट्रिब्यूनल में वकालत करने के लिए निषिद्ध कर दिया है।

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान Bar Council of Rajasthan की सुनील बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक में तीन वकील के खिलाफ मिली उनके आचरण को लेकर मिली शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई। साधारण सभा द्वारा जोधपुर के सुमित सिंघल, श्रीगंगानगर के श्रीकृष्ण कुमार कुक्कड़ व बांसवाड़ा के सुनील आचार्य के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर विचार-विमर्श किया गया।

उपरोक्त तीनों अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को अनुशासन समिति को उचित निस्तारण करने के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक अनुशासन समिति उक्त प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नहीं कर लेती तब तक उपरोक्त तीनों अधिवक्ताओं को किसी भी न्यायालय एवं ट्रिब्यूनल में वकालत करने के लिए निषिद्ध किया जाता है।

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान Bar Council of Rajasthan की पंजीयन समिति की बैठक भी रविवार को राम प्रसाद सिंगारिया की संयोजकता में संपन्न हुई। पंजीयन समिति द्वारा करीब 950 नए वकील का पंजीयन किया गया।

जोधपुर में बार काउंसिल के सभा भवन में आयोजित बैठक में सुनील बेनीवाल के अलावा उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह शक्तावत, सह अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीमाली, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सह-अध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य, इंद्रराज चौधरी, राम प्रसाद सिंगारिया व बलजिंदर सिंह संधू एवं सदस्यगण जगमाल सिंह चौधरी, राजेश पंवार, नवरंग सिंह चौधरी, कुलदीप कुमार शर्मा, रतनसिंह राव, सुशील कुमार शर्मा, चिरंजी लाल सैनी, हरेंद्र सिंह सिनसिनवार, कपिल प्रकाश माथुर व देवेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

ALSO READ -  RBI ने साइबर हमलों, डिजिटल धोखाधड़ी और डेटा उल्लंघनों के बढ़ते जोखिम पर चेतावनी जारी की
Translate »