बार काउंसिल अधिवक्ता कल्याण कोष में कथित रु 7.5 करोड़ से अधिक के घोटाले में सीबीआई ने दर्ज की प्राथमिकी-

bar counsil

Advocate Welfare Fund Scam – केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Beuro of Investigation) ने केरल बार काउंसिल अधिवक्ता कल्याण कोष स्टैम्प में हुए कथित घोटाले की जांच करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। इस घोटाले में कथित तौर पर 7.5 करोड़ रुपये से अधिक के हेराफेरी का आरोप है।

केरल उच्च न्यायालय द्वारा 23 दिसंबर 2021 को जारी निर्देश के आधार पर सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ली है।

सीबीआई द्वारा 24 मार्च को दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया, ‘‘ प्रथमदृष्टया सूचना धारा-109,120बी, 490, 420 …भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम तहत संज्ञेय अपराध का खुलासा करती है।’’’

प्राथमिकी (FIR) में कहा गया, ‘‘उच्च न्यायालय के 23 दिसंबर 2021 को दिए गए आदेश में सीबीआई को केरल बार कांउसिल कल्याण कोष के स्टैम्प के मुद्रण और वितरण में की गई अनियमितता और केरल बार कांउसिल कल्याण कोष न्यासी कमेटी के लेखाकार की हैसियत से चंद्रन और आठ अन्य लोगों द्वारा वर्ष 2007 से 2017 के बीच 7,61,24,725.45 रुपये की हेराफेरी की जांच का निर्देश दिया गया जिसका पता ऑडिट के दौरान चला था।’’

एजेंसी भाषा ने बताया कि एम के चंद्रन, के बाबू सकारिया, श्रीकला चंद्रन, आनंदराज, मार्टिन ए, धनपालन, राजगोपाल पी, जयप्रभा आर और एच फातिमा शरीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ALSO READ -  Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी आज जाने पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व और उपयोगी जानकारी यहां-
Translate »