Live Streaming Of Court Proceedings

Court की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाला मध्य प्रदेश देश में पांचवा राज्य बना-

विधिक अपडेट-

जबलपुर : जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) की कार्यवाही का अब सीधा प्रसारण किया जाएगा. सीधा प्रसारण (live streaming) शुरू हो गयी है. ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पांचवा राज्य बन गया है. कोरोना काल में ये फैसला पक्षकारों के लिए राहत देने वाला है.

Highcourt (हाईकोर्ट) की प्रोसिडिंग का प्रसारण करने वाला, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट देश का पांचवा राज्य बन गया है. दिल्ली, बॉम्बे, गुजरात और कलकत्ता के बाद मध्यप्रदेश में भी कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गयी है.

यदि आपका कोई मामला हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए लगा हुआ है और आप हाई कोर्ट नहीं जा सकते हैं तो जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने ये एक नई सेवा शुरू की है.

अब वादकारी घर बैठे ही हाईकोर्ट की कार्यवाही देख सकते हैं. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोर्ट प्रोसिडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है.

Madhya Pradesh देश का पांचवा राज्य बना-
2018 में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी जिसमें यह मांग रखी गई थी कि हाई कोर्ट की प्रोसिडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट को लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के आदेश दिए थे.

मध्य प्रदेश से पहले दिल्ली, मुंबई गुजरात और कोलकाता लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर चुके हैं. मध्य प्रदेश इस श्रृंखला में पांचवा राज्य बन गया है.

4 कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग
फिलहाल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की 4 कोर्ट, कोर्ट नंबर 1, 3, 20 और 25 की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गई है. धीरे-धीरे यह सुविधा सभी अदालतों में शुरू हो जाएगी.

ALSO READ -  हाईकोर्ट ने कहा कि 2 शादीशुदा लोगों का शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं है

इस सुविधा के आने के बाद आम आदमी को कोर्ट के भीतर चलने वाली कार्यवाही सुनने का मौका मिलेगा. और सामान्य तौर पर पक्षकार कोर्ट की कार्यवाही के बाद अपने वकील से जो बात पूछते थे कि उसके मामले में क्या हुआ, आपने क्या बहस की और कोर्ट ने क्या कहा, इन तमाम सवालों के जवाब आसानी से वादकारियों को मिल सकेंगे.

Translate »
Scroll to Top