गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। मामला पटना उच्च न्यायलय के एक वरिष्ठ वकील पर इंटर्नशिप Internship करने वाली छात्रा ने रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। वह विधि की छात्रा है। छात्रा किसी तरह अपनी आबरू को बचाते मौके से निकली और शोर मचाया। इसके बाद आरोपी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला शास्त्री नगर थाना के पटेल नगर का है।
पटना उच्च न्यायलय के एक वरिष्ठ वकील निरंजन कुमार पर आरोप लगा है। 22 वर्षीय छात्रा निरंजन कुमार के पास इंटर्नशिप Internship कर रही थी। पटेल नगर स्थित Apartment में नीचे फ्लैट में वकील का परिवार रहता है। वहीं वकील ने ऊपर में अपना दफ्तर बनाया है। बीते शुक्रवार को छात्रा पहुंची तो वकील निरंजन कुमार ने बुलाया और वे बेडरूम में लेकर चले गए। यहां छात्रा के साथ गंदी हरकत करने लगे। छात्रा किसी तरह कमरे से बाहर निकली और अपने दोस्तों को फोन किया। कुछ देर बाद जब उसके दोस्त पहुंचे और 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वकील निरंजन कुमार को हिरासत में ले लिया।
छात्रा के इंटर्नशिप के अंतिम दिन हुआ हादसा-
इस पूरे मामले में छात्रा ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। इसमें वकील पर कई आरोप लगाए हैं। छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को इंटर्नशिप Internship का आखिरी दिन था। वकील निरंजन कुमार ने कहा था कि सुबह जल्दी आना। ऐसे में वह सुबह 11:15 पर पहुंच गई। उस वक्त छात्रा अकेली थी। जब वह ऑफिस पहुंची तो उसके दोस्त को निरंजन कुमार में नीचे भेज दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पहले वकील ने जबरन अपने पास बैठाया। उसने आपत्ति जताई तो वकील निरंजन कुमार ने कहा कि आप बहुत खूबसूरत हो। इसके बाद आई लव यू बोलते हुए कहा कि इसी कारण मैं आपको रोज देर तक ऑफिस में रोकता था।
वरिष्ट अधिवक्ता ने कहा यही गुरु दक्षिणा है-
पीड़िता ने आवेदन में लिखा कि निरंजन कुमार ने जबरन हाथ पकड़ लिया और बगल के कमरे की तरफ ले जाने लगे जो उनका बेडरूम है। उस वक्त वह काफी डरी हुई थी। तब निरंजन कुमार ने कहा कि डरो नहीं यही गुरु दक्षिणा है। इसके बाद वह घर से फोन आने की बात कह दूर हट गई। अपने दोस्त को फोन कर वहां से वह नीचे चली गई।
इस मामले में शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी वकील निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का न्यायालय में 164 करवाया गया है। पीड़िता ने अपने बयान में भी वही बात कही है।
विधि इंटर्न छात्रा के साथ बलात्कार के प्रयास के आरोपी अधिवक्ता निरंजन कुमार को हाल ही में पटना की एक अदालत ने जमानत दे दी थी।