अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

लखनऊ। अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 20 मार्च 2025 (गुरुवार) को दयानंद पार्क, विक्रांत खंड, गोमती नगर, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस समारोह में उच्च न्यायालय इकाई लखनऊ एवं जिला इकाई लखनऊ के पदाधिकारीगण सहित अनेक अधिवक्ताओं ने सहभागिता की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद के अखिल भारतीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री (उत्तर जोन) श्री श्रीहरि बोरिकर उपस्थित रहे। उन्होंने सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं और अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं को मात्र न्यायिक प्रक्रिया तक सीमित न रहते हुए, समाज और राष्ट्र के विविध विषयों पर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अधिवक्ताओं को राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर निष्पक्ष रूप से जानकारी एकत्र कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी करनी चाहिए, जिससे समाज एवं देश की आवश्यक समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सके।अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

मुख्य अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति

इस आयोजन में अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह, अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी, मुख्य स्थायी अधिवक्ता अजय कुमार पाण्डेय, प्रशांत सिंह अटल, अवध प्रांत के कोषाध्यक्ष प्रेम चंद्र राय, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, रंजीता वाल्मीकि, आशुतोष शाही, अजय कुमार त्रिपाठी, पूजा सिंह, अजय त्रिपाठी, अमित राय, उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष दिवाकर सिंह कौशिक, महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अमर नाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष आलोक सरन, राम आसरे वर्मा, प्रीति कश्यप, रुचि गुप्ता, आकांशा शाह, प्रमिला सिंह, तनु भारती, आदित्य सिंह, अवधेश पाण्डेय, अमित दीक्षित, अभिनव मणि त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, हिमांशु सूर्यवंशी, सच्चिदानंद गोस्वामी, राजेश कुमार सिंह, अभ्युदय प्रताप सिंह, रूपेश कसौधन, अश्विनी सिंह, संजय मिश्र, रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, रणविजय सिंह, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, विनोद कुमार शुक्ल, सूर्य प्रकाश सिंह, सुरेश चंद्र पाण्डेय सहित लखनऊ सिविल कोर्ट इकाई के महामंत्री अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रियंका मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव, हरि गोविंद दुबे, हरि कृष्ण वर्मा, अंबुज सिंह, राहुल शुक्ला, राजा जनक सिसोदिया, श्री कृष्ण पाठक, देवेश बाजपेई, उद्भव मिश्रा, अवनीश धर द्विवेदी, दीपक शुक्ला, सूर्य कान्त अवस्थी, सौरभ राय सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

ALSO READ -  कॉलेजियम प्रणाली: सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2018 से कॉलेजियम बैठको के ब्योरे की मांग करने वाली याचिका को किया खारिज

समारोह का महत्व

इस होली मिलन समारोह के माध्यम से अधिवक्ताओं के बीच आपसी संवाद, सहयोग और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। साथ ही, यह आयोजन न्यायिक क्षेत्र में राष्ट्रहित से जुड़े विषयों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए अधिवक्ताओं की भूमिका को रेखांकित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Translate »