अंतरराष्ट्रीय पशु तस्कर मोहम्मद इनामुल हक को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, हजारो करोड़ रुपये के मवेशी तस्करी का था मुख्य आरोपी-

अंतरराष्ट्रीय पशु तस्कर मोहम्मद इनामुल हक को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, हजारो करोड़ रुपये के मवेशी तस्करी का था मुख्य आरोपी-

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (24 जनवरी 2022) को करोड़ों के पशु तस्करी मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद इनामुल हक (Mohammed Enamul Haque) को जमानत दे दी है। पश्चिम बंगाल में पशुओं की अंतरराष्ट्रीय तस्करी करने वाले इनामुल पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम (एमडी इनामुल हक बनाम सीबीआई) से संबंधित कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद इनामुल हक को जमानत दे दी, जिसमें उस पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने कलकत्ता हाई कोर्ट के नवंबर 2021 के आदेश के खिलाफ फैसला सुनाया है, जिसमें हक की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में आरोपित को जेल में बंद रखना जरूरी नहीं है। कोच्चि में दर्ज मामले में उसे कानूनन जमानत मिल ही गई थी। वह नवंबर 2020 से जेल में ही था, जबकि चार्जशीट 2021 में दाखिल हुई थी। इस तरह अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद उसे जमानत पर जेल से बाहर निकाला जा सकता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

कोर्ट ने कहा-

“हमारी राय है कि अपीलकर्ता को हिरासत में जारी रखना उचित नहीं है…इस प्रकार, हम अपीलकर्ता को विशेष सीबीआई न्यायाधीश, आसनसोल, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हैं।”

We are of the opinion that continued detention of appellant in custody is not warranted…Thus, we direct appellant be released on bail subject to terms and conditions set by the Special CBI judge, Asansol, Pashchim Bardhaman, West Bengal.

ALSO READ -  दिल्ली HC ने विपक्षी दलों को I.N.D.I.A. परिवर्णी शब्द का उपयोग करने से रोकने की याचिका पर जवाब देने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक-

इस मामले की जाँच में पाया गया है कि पश्चिम बंगाल के रोशनबाग में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक बटालियन के पूर्व कमांडेंट ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास पशु तस्करों से रिश्वत ली थी। जब बाद में उन्हें केरल के एलेप्पी रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने पकड़ा, तो उनके पास से 43 लाख रुपए बरामद हुए थे। वो भी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। हक पर कमांडेंट को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था।

तस्करी के आरोपित हक की पैरवी करते हुए सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी Senior Advocate Mukul Rohatgi ने अदालत में कहा कि उनका मुवक्किल 6 नवंबर, 2021 से जेल में है, जबकि बीएसएफ कमांडेंट सहित अन्य सभी आरोपितों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। रोहतगी ने बताया कि जिन अपराधों के लिए हक पर आरोप लगाया गया है, उनमें अधिकतम सात साल कैद की सजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि आरोपों की जाँच सीबीआई की सौंपी गई है, जबकि राज्य ने सीबीआई को जाँच के लिए मना कर रखा है।

बता दें कि सीबीआई जाँच में सामने आया था कि अवैध मवेशी व्यापार का मास्टरमाइंड मोहम्मद इनामुल हक 1000 करोड़ रुपए के अधिक का हवाला नेटवर्क चलाता था। वह पशु तस्करों के लिए अवैध रूप से धन का लेन-देन करता था। हक अवैध पशु तस्करी वह अपने साथी गुलाम मुस्तफा और अनारूल शेख के साथ मिलकर चलाता था। इस मामले में सीबीआई ने 36वें बटालिएन के बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार को भी सितंबर 2021 में गिरफ्तार किया था।

केस टाइटल – मो. इनामुल हक बनाम सीबीआई

Translate »
Scroll to Top