संभल उत्तर प्रदेश में आज दिनदहाड़े ‘वकील’ की गोली मारकर हत्या

संभल उत्तर प्रदेश में आज दिनदहाड़े ‘वकील’ की गोली मारकर हत्या

संभल उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने दूध लेकर स्कूटी से घर लौट रहे सत्यपाल सिंह राणा को हाथ दिया। जैसे ही उन्होंने स्कूटी रोकी, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर और कुएं मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस बीच बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। दिदहाड़े हुए ताबड़तोड़ फायरिंग और हत्या से मौके पर हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

पूरी घटना बहजोई थाना के गांव श्रीनगर कनेटा की है। गांव से दूध लाते समय बाइक से आए बदमाशों ने वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक वकील को करीब पांच गोलियां लगीं। बहजोई सीएचसी पर प्राथमिक इलाज के बाद वकील को इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाते वक्त रस्ते में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने हिरासत में एक आरोपी को लिया-

पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घायल वकील को इलाज के लिए सीएचसी ले जाय गया, जहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उनकी दुखद मौत हो गई। इस मामले में वकील ने दो लोगों का नाम लिया है, जिनसे उनकी रंजिश थी। पुलिस ने एक आरोपी हिरासत में लिए है और उससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले का अनावरण किया जाएगा।

Translate »
Exit mobile version