Lucknow News भारत बंद की आड़ में राजनैतिक दलों का हो हल्ला, लखनऊ में जबरजस्ती बंद कराई दुकाने-

photo 2020 12 08 15 59 48 e1607423458954

ज्ञानेंद्र शर्मा,कानपुर

लखनऊ: : अटल चौराहा पर आज किसानों द्वारा भारत बंद के तत्वधान में प्रदेश देश में किसानों से ज्यादा तमाम विरोधी दल जो कहीं ना कहीं किसान आंदोलन के आड़ में सत्ताधारी सरकार पर अपनी कुंठा निकलने में लगी हुई हैं बंद का आह्वान किया।


आज अटल चौराहा लखनऊ पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत बंद आंदोलन को लेते हुए करारा उत्पात मचाया गया और जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने के प्रयास किए गए।
पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की को हिरासत में लिया गया

ALSO READ -  नंदीग्राम के लोगों से ममता ने कहा - अगर आपको गलत लगे तो कल नामांकन नहीं करूंगी
Translate »