Lucknow News भारत बंद की आड़ में राजनैतिक दलों का हो हल्ला, लखनऊ में जबरजस्ती बंद कराई दुकाने-

Lucknow News भारत बंद की आड़ में राजनैतिक दलों का हो हल्ला, लखनऊ में जबरजस्ती बंद कराई दुकाने-

ज्ञानेंद्र शर्मा,कानपुर

लखनऊ: : अटल चौराहा पर आज किसानों द्वारा भारत बंद के तत्वधान में प्रदेश देश में किसानों से ज्यादा तमाम विरोधी दल जो कहीं ना कहीं किसान आंदोलन के आड़ में सत्ताधारी सरकार पर अपनी कुंठा निकलने में लगी हुई हैं बंद का आह्वान किया।


आज अटल चौराहा लखनऊ पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत बंद आंदोलन को लेते हुए करारा उत्पात मचाया गया और जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने के प्रयास किए गए।
पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की को हिरासत में लिया गया

ALSO READ -  नहीं बेच सकते धार्मिक स्थलों से 100 मीटर के दायरे में मांस और मांसाहारी खाद्य पदार्थ, रेस्टोरेंट्स पर भी प्रतिबन्ध -
Translate »
Scroll to Top