वकील विक्रम डी. चौहान इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायधीश नियुक्त हुए हैं. जबकि न्यायायिक अधिकारी उमा शंकर व्यास को राजस्थान हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है.
President of India Ramnath Kovind राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने High Court हाईकोर्ट में तीन वकीलों और न्यायिक अधिकारियों की जजों के रूप में पदोन्नति को मंजूरी दी है.
जानकारी के मुताबिक, वकील विक्रम डी. चौहान इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायधीश नियुक्त हुए हैं. जबकि न्यायायिक अधिकारी उमा शंकर व्यास को राजस्थान हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. वहीं, जस्टिस जोयमाल्या बागची को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया है.
इससे पहले, 13 अक्टूबर को देश के तीन अलग-अलग हाईकोर्ट में 14 नए जजों की नियुक्ति की गई थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के चीफ जस्टिस (CJI) की सलाह पर तेलंगाना हाईकोर्ट, उड़ीसा हाईकोर्ट और केरल हाईकोर्ट में इन जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. इनमें एक वकील और बाकी न्यायिक अधिकारी थे.
12 अक्टूबर को तीन हाईकोर्ट में 17 नए जजों की हुई थी नियुक्ति–
वहीं, 12 अक्टूबर को भी तीन हाईकोर्ट में 17 नए जजों की नियुक्ति की गई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आठ जज नियुक्त किए गए थे. जबकि पांच गुवाहाटी हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए. मद्रास हाईकोर्ट में चार न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी. अलग से गुवाहाटी हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों को स्थायी जज के रूप में पदोन्नत भी किया गया था.
सात जजों का विभिन्न हाईकोर्ट में हुआ था ट्रांसफर–
11 अक्टूबर को भी सात जजों का विभिन्न हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था. इनमें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस रंजन गुप्ता को पटना हाईकोर्ट भेजा गया और जस्टिस टी. एस. शिवागनानम को मद्रास हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया था. वहीं, 9 अक्टूबर को आठ जजों को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किया गया था और पांच हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर ट्रांसफर किया गया था.
अधिसूचना देखने के लिए लिंक पर जाये –https://doj.gov.in/appointment-of-judges/latest-orders-appointment-transfer