इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंदर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को जारी किया जाएगा स्मार्ट कार्ड, सिर्फ कार्डधारक ही प्रवेश कर सकेंगे-

Estimated read time 1 min read

Allahabd High Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा हाईटेक होने वाली है। अब कोई बाहरी व्यक्ति हाईकोर्ट परिसर High-court Premises में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

हाईकोर्ट में स्मार्ट कार्ड धारकों को ही प्रवेश मिलेगा। हाईकोर्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी वाली हैदराबाद की एक कंपनी ने यह प्रस्ताव बनाया है। मंगलवार को एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने कंपनी और सुरक्षा कमेटी के सदस्यों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। हाईकोर्ट सुरक्षा के मद्देनजर सर्विलांस सिस्टम और मजबूत किया जा रहा है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक कंपनी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने एक प्रकरण पर शासन को जमकर फटकार लगाई थी। इसी क्रम में सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस कंपनी को दी गई थी, उसे ब्लैकलिस्ट Blacklist कर दिया। हैदराबाद की एक कंपनी को हाईकोर्ट के सुरक्षा इंतजाम की जिम्मेदारी दी गई है। यह कंपनी हाईकोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए सर्वे करा रही है। 

हाईकोर्ट सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने आईजी, डीआईजी, एसपी हाइकोर्ट, एसपी सिटी, सीएफओ, सीआरपीएफ और कंपनी से जुड़े अफसरों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। इस दौरान हाईकोर्ट की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की दीवार की मजबूती, चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा में लगी फोर्स, पार्किंग की स्थिति, वहां सुरक्षा की स्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि कंपनी अत्याधुनिक उपकरणों के आधार पर सुरक्षा की रूपरेखा तैयार कर रही है। 

ALSO READ -  'लोगों के पास विरोध का अधिकार': इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व उन्नाव सांसद, सहयोगियों को दी गई जेल की सजा को रद्द किया-

कंपनी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड Smart Card जारी किया जाएगा। सिर्फ कार्डधारक ही हाईकोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट में मॉडर्न कंट्रोल रूम Modern Control Room बनाया जाएगा। जहां से 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे CCTV Camera से हर जगह निगरानी की जाएगी। हाईकोर्ट में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति कैमरे की जद में रहेगा। उसकी हर डिटेल सुरक्षाकर्मियों के पास रहेगी। स्कैनर Scanner और अन्य उपकरणों के साथ सर्विलांस सिस्टम Surveillance System और मजबूत किया जा रहा है।

You May Also Like