UP Advocate General: वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्र होंगे उत्तर प्रदेश के नए अधिवक्ता जनरल-

new ag of up

Uttar Pradesh New Advocate General – उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिडिया सूत्रों के हवाले से योगी सरकार Yogi Government ने सीनियर वकील अजय मिश्र Senior Advocate Ajay Mishra को एडवोकेट जनरल Advocate General नियुक्त करने का फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक Yogi Cabinet Meeting में उनके नाम पर मुहर लगा दी गई है।

ज्ञात हो कि सात मई 2022 को इलाहाबाद हाईकोर्ट Allahabad High Court में इस संबंध में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य सरकार को 16 मई 2022 तक एडवोकेट जनरल Advocate General की नियुक्ति पर फैसला ले लेने के लिए कहा था।

जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने कहा था कि एडवोकेट जनरल की ऑफिस खाली छोड़ने की अनुमित नहीं दी जा सकती है।

सीनियर अधिवक्ता अजय मिश्रा वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश राज्य के एडिशनल अधिवक्ता जनरल है। आप ने वर्ष 1981 से वकालत की शुरुवात इलाहाबाद हाई कोर्ट से की उसके बाद आप वर्ष 2004 से सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने लगे।

ALSO READ -  33 वर्षो से लंबित पड़े वाद में हाई कोर्ट ने वकील से बहस करने का किया अनुरोध, बहस न करने पर दी 1 लाख जुर्माना की चेतावनी
Translate »