अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई लखनऊ के द्वारा पारिवारिक न्यायालय परिसर में ‘स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस’ को “युवा अधिवक्ता दिवस” के रूप में मनाया

अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई लखनऊ के द्वारा पारिवारिक न्यायालय परिसर में ‘स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस’ को “युवा अधिवक्ता दिवस” के रूप में मनाया

आज दिनांक 10/01/2025 को दिन में पारिवारिक न्यायालय लखनऊ परिसर में अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई लखनऊ के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को “युवा अधिवक्ता दिवस” के रूप में भव्य आयोजन कर मनाया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि श्री वीरेंद कुमार सिंह जी प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय लखनऊ, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनाक्षी परिहार जी महामंत्री अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत, मुख्य वक्ता स्वामी रामाधीशानंद जी महाराज, अध्यक्षता श्री राहुल निगम जी अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई लखनऊ, विषय परिचय श्री अवनीश कुमार राय महामंत्री अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई लखनऊ व मंच संचालन श्री हरिगोविंद दूबे जी द्वारा किया गया, जिसमें माँ भारती, माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया तथा तुलसी का पौधा देकर अधिवक्ता परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया।

सभा को मंचस्थ अतिथिगण द्वारा संबोधित करते हुए श्रीमान प्रधान न्यायाधीश जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया “जिस प्रकार सभी नदियां सागर में मिलती है, उसी प्रकार सभी का उद्देश्य मानवता का सेवा करना ही है। मेरा आप सभी युवा से विवेकानंद जयंती पर कहना है कि अपना- अपना कार्य अच्छे से करें ” तथा मुख्य वक्ता स्वामी रमाधीशानन्द जी महाराज ने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में अपर प्रधान न्यायाधीश श्रीमती सुची श्रीवास्तव जी, अपर प्रधान न्यायाधीश श्री मुन्ना प्रसाद जी, श्री प्रेम चंद राय जी कोषाध्यक्ष एवं अनिल कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत, अध्यक्ष परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन श्री एस एन मिश्रा जी, महामंत्री परिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन श्री दीनानाथ मिश्र जी, श्री अजय शर्मा, प्रेम श्रीवास्तव जी, प्रियंका मिश्रा जी, अंबुज सिंह जी, हरि कृष्ण वर्मा, अंकुर तिवारी जी, जीत त्रिपाठी जी, आद्या दीक्षित जी, रंजीत यादव जी, गौरव तिवारी जी, हिमांशु शर्मा जी, रजनीश सिंह जी, प्रवीण सिंह जी, शिवा कनौजिया जी, आलोक सिंह परिहार जी, प्रीती शाहू जी, अविनाश धर जी, प्रभाकर पाण्डेय जी, मोना पाण्डेय जी, रोहित जी, सौरभ राय जी, वरुणेंद्र जी व सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण व मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

ALSO READ -  पेट्रोलियम मंत्री ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबरने में स्थिरता लाने के लिए तेल उत्पादक देशों से उत्पादन में कटौती में ढील देने की अपील की-
Translate »
Scroll to Top