नयी दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने छात्रों को इस कोरोना महामारी के संकट के पढाई जारी रखने की सराहना करते हुए स्कूली जीवन में जल्द वापस लौटने का भरोसा दिलाया। डॉ निशंक ने आज यहाँ शिक्षा संवाद के 11वें संस्करण के तहत शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों के साथ लाइव इंटरेक्शन में परीक्षा और शिक्षा संबंधी अन्य मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। उन्होंने छात्रों को इस महामारी के संकट के बीच प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने स्कूली जीवन की बहुत याद आती होगी लेकिन सबने इस मुश्किल समय में भी पढाई जारी रखी जो कि बेहद सराहनीय है।
उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आप जल्द ही अपने स्कूली जीवन में वापस लौटेंगे लेकिन तब तक विभिन्न तरीकों से जैसे कि पेन फ्रेंड कल्चर, माय बुक, माय फ्रेंड कैंपेन इत्यादि द्वारा ना सिर्फ अपने दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं बल्कि शिक्षण प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं।’
+ There are no comments
Add yours